गया/ Pradeep Ranjan गया संसदीय क्षेत्र से ही पीएम मोदी के 4 सौ पार का अभियान शुरू होने वाला है, क्योंकि प्रथम फेज का चुनाव यहीं से हो रहा है. पूरे देश मे पीएम मोदी का चक्रवात है. उपरोक्त बातें लोजपा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कही. इस संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश नेता कमलेश वर्मा सहित कई नेतागण मौजूद थे.
जदयू नेता कमलेश वर्मा ने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कुशवाहा समाज के कई नेताओं को टिकट देने वाली आरजेडी पिछले चुनाव में आलोक मेहता का टिकट काट दी थी. कुशवाहा समाज राजनैतिक रूप से बहुत सजग है और इनके झांसे में नही आने वाला है.
वहीं लोजपा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया ने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी की जीत तय है. पीएम मोदी के 4 सौ पार का अभियान यहीं से शुरू होने वाला है.
video
उन्होंने कहा कि लालटेन छाप वाले लोग तोड़ने का काम करते हैं, लेकिन हमलोग जोड़ने का काम करते हैं.इसलिए जनता भी हमारा साथ देगी.
बाइट
चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया (लोजपा नेता)