.
गया/ Pradeep Ranjan शहर के सम्राट होटल में लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी के नेतृत्व में गया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में अल्पसंख्यक समाज का एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए.
इस दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने मंत्री संतोष कुमार सुमन को फूल माला पहनकर स्वागत किया. साथ ही उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए. इस मौके ओर वसीम नैयर अंसारी ने कहा जीतन राम मांझी के रूप में गया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होना ही गया के लिए गौरव की बात है. जीतन राम मांझी एक अनुभवी, संघर्षशील और बेवाक नेता है, जिन्होंने हर वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु कार्य किया है.
video
वही मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग जीतन राम मांझी को समर्थन करने के लिए गया लोकसभा क्षेत्र से आए हुए हैं. आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं. अल्पसंख्यक समाज को हमलोग उचित भागीदारी देंगे और सभी को साथ लेकर गया के विकास में चार चांद लगाएंगे.
वही लोकप्रिय समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने कहा कि जीतन राम मांझी ने अपने जीवन का एक लंबा हिस्सा गरीबों और शोषितों की आवाज बनकर काम करने में गुजार दिया है. अब वे गया के हर समाज के लोगों का कल्याण करने का प्रण लेकर चुनाव मैदान में आएं हैं. इसलिए हम अपील करेंगे कि आप सभी अपना एक-एक मत जीतन राम मांझी को उनके चुनाव चिन्ह कड़ाही छाप क्रम संख्या 4 पर आगामी 19 अप्रैल को भारी मतों से विजय बनावें. अगर जीतन राम मांझी की जीत होती है तो गया जिले का और भी अधिक विकास होगा। साथ ही गया की समस्याओं को वे लोकसभा में रखने का काम करेंगे.
इस मौके पर शहरयार अंसारी, कौशलेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फर हुसैन, इरफान अंसारी, इंजीनियर सद्दाम अंसारी, डॉ. फिरोज अंसारी, मुमताज अंसारी, मो. नौशाद, वाहिद अंसारी, जुनैद अंसारी, संजीत यादव, रवि रंजन यादव इत्यादि मौजूद थे.
बाइट
धीरू शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष- लोकप्रिय समता पार्टी)