गया/ Pradeep Ranjan महागठबंधन में चल रही जिच समाप्त होने और सीट शेयरिंग का मामला फाइनल हो जाने के बाद आज राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत गया जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां पर कांग्रेस जनों द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर महागठबंधन के घटक वामपंथी दलों के नेतागण भी मौजूद थे.
इस मौके पर बगैर नाम लिए गया के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कुमार सर्वजीत ने कहा कि भाजपा के साथ वैसे लोग हैं, जो राम और ब्राह्मण को गाली देते हैं. जबकि हम काम के आधार पर समर्थन मांग रहे हैं. हम किसी ब्राह्मण, भूमिहार या राजपूत को गाली देकर वोट नहीं मांग रहे हैं. हमारे समर्थन में पूरे संसदीय क्षेत्र के सभी जाति और धर्म के लोग हैं, खासकर युवा वर्ग.
video
उन्होंने कहा कि 17 महीना की सरकार में हमने काम किया है. युवाओं को नौकरी दी गई है, तो किसी जाति धर्म के आधार पर नहीं बल्कि सभी लोगों को एक नजरिए से नौकरी दी गई है. हम लोग काम करने वाले लोग हैं.
बाइट
कुमार सर्वजीत (राजद प्रत्याशी)
वही इस मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस नेता और गया के पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जो एनडीए के उम्मीदवार हैं जीतन राम मांझी वे बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका पुत्र दो- दो बार एमएलसी और मंत्री रह चुके हैं. अभी भी वे बिहार सरकार में मंत्री हैं, जिनके पास कई विभाग है, लेकिन इन लोगों के द्वारा गया शहर की कोई सुध नहीं ली गई. इतना ही नहीं जीतन मांझी मुख्यमंत्री रहते हुए गया शहर के लिए कुछ नहीं कर सके. जब वे सीएम रहते कुछ नहीं कर सके, तो सांसद बनने के बाद भला क्या काम करेंगे ? स्मार्ट सिटी में बिहार शरीफ जैसे छोटे शहर का नाम आ गया लेकिन गया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और तीर्थ स्थल का नहीं. अगर यहां का सांसद योग्य होता तो ऐसा दिन शहर वासियों को देखने को नहीं मिलता. इसलिए हम अपील करते हैं कि इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को लोग समर्थन दे ताकि सांसद बनने के बाद कुमार सर्बजीत शहर के विकास के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं ला सके.
बाइट
मोहन श्रीवास्तव (पूर्व डिप्टी मेयर)