गया (Pradeep Kumar) युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे आज गया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल- माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. वेद प्रकाश मुख्य रूप से युवा लोजपा द्वारा आयोजित पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय राम विलास पासवान एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
इस दौरान युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने छपरा जिला में शराब से हुई मौत के मामले पर कहा कि यह सिर्फ छपरा ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी शराब पीने से मौतें हो रही हैं. हर तीन दिन पर शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है.
video
उन्होंने कहा कि सरकार का इतना प्रेशर है कि शराब से होने वाली मौत की खबर को दबाया जा रहा है. आखिर यह कैसी शराबबंदी है ? यह एक बहुत बड़ा दंडनीय अपराध है. जो व्यक्ति शराब की सूचना देकर शराब माफिया को पुलिस से पकड़वाता है, उसके 2 दिन बाद ही शराब माफियाओं द्वारा उस व्यक्ति की पीट- पीटकर बीच सड़क पर हत्या कर दी जाती है. नालंदा में दलित बच्ची को प्रशासन घर में घुसकर मारती है और सरकार सुशासन होने का दावा करती है. आखिर बिहार में यह कैसा सुशासन है ? सरकार कहां है? मुख्यमंत्री इसका जवाब दें.
बाइट
वेद प्रकाश पांडे (प्रदेश अध्यक्ष- युवा लोजपा)
वही युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि युवा लोजपा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है. जिसमें युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी विंग के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है. ताकि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बन सके और चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इस बैठक में गया जिले के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. बैठक में युवा लोजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, चिंटू शर्मा, पंकज सिंह, पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गीता पासवान सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल थे.
बाइट
मुकेश कुमार (जिलाध्यक्ष- युवा लोजपा- गया)