गया/ Pradeep Ranjan जिले के अतरी प्रखंड में कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बावजूद प्रत्याशियों के समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. गौरतलब है कि गया जिले का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है, जहां 1 जून को चुनाव होना है. इसे लेकर जनसंपर्क अभियान अब अंतिम दौर में है, हालांकि बिगर तीन दिनों से गया जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 47 डिग्री के पार है. बावजूद इसके समर्थक अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से लगे हुए हैं.
इसी क्रम में भाजपा नेता सौरभ सम्राट के नेतृत्व में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में अतरी प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जहां ग्रामीणों से नेताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की.
video
इस दौरान भाजपा नेता सौरभ सम्राट ने कहा कि गर्मी कोई मायने नहीं रखती. चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, इसे लेकर हमलोग अतरी प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर रहे हैं और अपने प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष के लोगों को कुछ लोगों ने भड़काने का काम किया लेकिन अब सब कुछ सामान्य है. समाज के सभी वर्गों के लोग हमारे समर्थन में हैं. वहीं उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से जहानाबाद से हम चुनाव लड़ने के लिए लगे हुए थे लेकिन अंत में जदयू पार्टी के प्रत्याशी का टिकट फाइनल हुआ. शीर्ष नेताओं के निर्णय के आलोक में हमने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया और हम अब हम अपना समर्थन चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को दे रहे हैं और उनके पक्ष में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
बाइट
सौरभ सम्राट (भाजपा नेता)
वही लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि एक जाति विशेष को हमारे प्रत्याशी के विरुद्ध करने का प्रयास किया गया लेकिन आला नेताओं के जनसंपर्क के बाद मामला सुलझ गया है. अब जाती कोई फैक्टर नहीं है. समाज के सभी वर्गों के लोगों का हमें समर्थन मिल रहा है, यही वजह है की भीषण गर्मी के बावजूद हम लोग प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा चुनाव है. इसलिए गर्मी कोई मायने नहीं रखती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 400 पार का नारा दिया है, वह सच्चा साबित होगा और बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
बाइट
मुकेश कुमार चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव- लोजपा (रा)