गया (Pradeep Kumar Singh) पुलिस ने चावल व्यवसाई लूटकांड का सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से लूट के रुपए भी बरामद किए हैं.
इस संबंध में सिटी डीएसपी पी.एन.साहू ने बताया कि विगत 2 दिसम्बर की मध्य रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तालाब मोहल्ला स्थित चावल व्यवसाई नेहाल कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. दुकान बंद करने के समय 3 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे और उन्होंने व्यवसाई नेहाल कुमार को अपने कब्जे में ले लिया.
video-
इस दौरान दुकान के गल्ले में रखे 25 हज़ार के नोट एवं 10 हजार के सिक्के सहित चांदी के कई सिक्के लूट लिए. घटना के समय अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की थी. जिसके बाद पीड़ित चावल व्यवसाई नेहाल द्वारा कोतवाली थाना में कांड संख्या 781/22 दर्ज कराया गया था.
इस पूरे घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देश पर सिटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें कोतवाली थाना सहित तकनीकी सेल के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद इस मामले में जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज क्षेत्र के अलीपुर गांव में छापामारी की गई. जहां से रोहित उर्फ बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रोहित की निशानदेही पर दीपक कुमार एवं जितेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. घटना के समय अपराधियों ने जो कपड़े पहने थे, वह भी बरामद कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल 2 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वही गिरफ्तार दीपक कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है, वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. घटना के पूर्व अपराधियों द्वारा रेकी की गई थी.
बाइट-
पीएन साहू (सिटी डीएसपी- गया)