गया: गया पुलिस ने बंद मकान से चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. इस मामले में गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें पेशेवर अपराधियों के अलावे आभूषण का कारोबारी भी शामिल है.
वहीं इन अपराधियों को संरक्षण देने वाली और अपने घर में प्लानिंग तैयार करवाने वाली एक महिला की भी गिरफ्तारी की गई है. पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी चल रही है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. गया के शहरी इलाकों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद गैंग का खुलासा हुआ.
video
इस संबंध में विधि-व्यवस्था के सहायक पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सागर कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार, उमेश सोनी एवं पिंकी कुमारी शामिल है. सभी को गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. उक्त अपराधियों के पास से चांदी का शिवलिंग, ज्वेलरी, 17 हजार रुपये नगद, 5 मोबाइल, सिलेंडर गैस, एलईडी सहित चोरी के कई सामान बरामद किया गया है. भरत सोनी ने बताया कि जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, वह अपने घर पर ही घटना की प्लानिंग तैयार करवाती थी. इस तरह चोरी की घटनाओं में उसकी विशेषता पाई गई है. वही परैया में आभूषण दुकान चलाने चलाने वाले उमेश सोनी को पकड़ा गया है. यह चोरी किए गए जेवरात की खरीदी करता था. अभी इस घटना में कई अपराधी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Byte
भरत सोनी (एएसपी- विधि व्यवस्था डीएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट