गया/ Pradeep Ranjan जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व मोबाइल भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत दिसंबर माह में जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी. इस दौरान अपराधियों द्वारा कंस्ट्रक्शन स्थल पर फायरिंग भी की गई थी. जिसके बाद बुनियादगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद लगातार पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही थी.
video
इसी क्रम में सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के निकट कई अपराधी इकट्ठा हुए हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं. जिसके बाद मुफस्सिल थाना व एसटीएफ के सहयोग से उक्त स्थल पर छापामारी की गई. जहां से 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 अपराधी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में भयंकर पासवान, चीकू पांडे और नंदू पासवान शामिल है. तीनों मानपुर प्रखंड के गांधीनगर के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने एक एक देसी लोडेड पिस्तौल, 5 मोबाइल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों का पुराना अपराधी इतिहास रखा है. पूर्व में भी ये जेल जा चुके हैं. पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा.
बाइट
आशीष भारती (एसएसपी- गया)