गया/ Pradeep Ranjan हत्याकांड के एक मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है. इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप एक व्यक्ति को कई अपराधियों ने मिलकर गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेजा गया था,
जहां इलाके के दौरान उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.
इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधी डोभी- पटना सड़क मार्ग पर देखे गए है, इसके बाद पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया, इस दौरान एक कार पर सवार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए उस कार से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने वालों में चतरा जिले के प्रतापपुर गांव निवासी मोहम्मद तालिब एवं सुधीर यादव शामिल है, जबकि तीसरा व्यक्ति गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला मो. मनोव्वुर है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 3 देशी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए हैं. ये सभी अपराधी हत्याकांड में शामिल थे. पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया जाएगा.