गया/ Pradeep Ranjan जिले के वजीरगंज पुलिस ने बीते आठ मई को नाबालिग छात्र हत्याकांड मामले का उदभेदन करते हुए स्कूल संचालक के पुत्र को गिरफ्तार किया है. छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या कर दी गई थी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था.
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत 8 मई को वजीरगंज थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के समीप पांचवी के छात्र मिहिर का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद पीड़ित के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका को लेकर वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
video
एसएसपी ने बताया कि 12 वर्षीय छात्र मिहिर की हत्या स्कूल के संचालक के लड़के हर्ष ने की है. पुलिस ने हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष ने मिहिर की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हत्या के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट रिपोर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम से मिले तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. पोस्टर्माटम रिपोर्ट में भी मिहिर की बेहरमी से पिटाई किए जाने की बात सामने आई है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ और बेसिक तकनीकी जांच की जा रही है, एक बाइक और एक कार में मिले खून के सैम्पल की मैचिंग की जांच चल रही है. कुछ सामान भी बरामद हुआ है. इन चीजों का खुलासा आगे की जांच की कार्रवाई के बाद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वजीरगंज स्थित इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल संचालक का बेटा स्कूल में बच्चों को न केवल पढ़ाता था बल्कि केयर टेकर भी था. स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें मारपीट किए जाने की बात सामने आई. उन्होंने कहा कि पुलिस और भी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
बाइट
आशीष भारती (एसएसपी- गया)