गया/ Pradeep Ranjan बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्ष्रेत्र में विदेशी महिला के साथ 2 लाख रुपये लूट की घटना हुई है. जापानी महिला यूको मोमोस अपने देश जापान जा रही थी. उसी दौरान 4 अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित जापानी महिला के पति अनूप कुमार ने बताया की हमलोग जापान जाने के लिए बोधगया से निकले थे, हमलोगों को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से फ्लाइट पकड़नी थी. उसी समय बोधगया के वर्मा मोनेस्ट्री के पास 4 अज्ञात लोगो ने हमारी कार में कुछ फेका और गाड़ी में आग लगने की सूचना देने लगे. जब हमलोगों ने गाड़ी रोक दी, तो उन्होंने कुछ केमिकल हम दोनों के चेहरे के ऊपर फेंक दिया. जिससे हमलोग बेहोश हो गए. जब होश आया तो हमने पाया कि हमारी पत्नी के बैग में रखा 2 लाख और कुछ कागजात गायब है. हमने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ लिया है. जबकि तीन लोग फरार हो गए है. इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बोधगया पुलिस द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम कुलदीप कुमार है. तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. लुटेरे पासपोर्ट, वीजा, आईफोन फेककर नकदी 2 लाख येन लेकर फरार हो गए है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. गौरतलब है कि जापानी महिला यूको मोमोस बोधगया के बकरौर गांव निवासी अनूप कुमार से कई वर्ष पूर्व में शादी की थी. ये दोनो मिलकर बोधगया में एनजीओ भी चलाते है.