गया: बिहार के गया जिले के नीमचक बथानी प्रखंड के अतरी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार द्वारा तालिबानी फरमान जारी किया गया है. जिसमें आम व्यक्ति या पत्रकारों के थाने में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इसके लिए उक्त थानेदार ने थाने के मुख्य द्वार पर ही चौकीदार को नियुक्त कर दिया गया है, जो किसी भी आम व्यक्ति या पत्रकार को अंदर नहीं जाने दे रहा है.
जब कुछ पत्रकार अतरी थाना के द्वार पर पहुंचे तो चौकीदार तुलसी यादव द्वारा प्रवेश करने पर रोक दिया गया. जब चौकीदार से अंदर नहीं जाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि बड़ा बाबू ने आदेश दिया है, पत्रकार हो या कोई और व्यक्ति, किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. आखिर अंदर क्यो नही जाने दिया जाएगा ? यह पूछने पर निराले अंदाज में चौकीदार तुलसी यादव खैनी ठोकते हुए कहता है कि बस यही आदेश है. बड़ा बाबू बोले हैं, कोई अंदर नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि अतरी थाना के थानेदार प्रशांत कुमार विगत 3 सालों से इसी थाने में बने हुए हैं. इस दौरान बालू माफियाओं व शराब माफियाओं से उनके काफी अच्छे संबंध हो गए है. जब कुछ स्थानीय पत्रकारों द्वारा इससे संबंधित खबर छापी गई तो वे नाराज हो उठे और इस तरह का आदेश दे डाला. अब इसे लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा हो रही है.
वही इस संबंध में नीमचक बथानी अनुमंडल के डीएसपी विनय कुमार शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह का आदेश कहीं से सही नहीं है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. अगर इस तरह का बेतुका आदेश दिया गया है तो कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि थाना पर आम जनता का हक होता है. थाने में आम जनता या पत्रकार के आने- जाने पर कोई रोक नहीं लगा सकता.
video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट