गया/ Pradeep Ranjan पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 473.350 किलोग्राम चांदी, 45.10 लाख रुपये नगद, 2 मोबाइल और एक डीवीआर बरामद हुआ है.

पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. इस बात की पुष्टि एसपी सिटी रामानन्द कुमार कौशल ने की है.
video
इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि तीन दिन पूर्व गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में इसी गिरोह के 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उन अपराधियों ने बड़े खुलासे किए थे, जिसके बाद गया और आसपास के जिलों में इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में विष्णुपद और कोतवाली थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा के अधिकारी और नवादा पुलिस के कर्मी भी शामिल थे.
तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी तेज कर दी गई. जांच में पता चला कि यह गिरोह नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में भी ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. इस सूचना पर हिसुआ थाना पुलिस, विष्णुपद और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का माल बेचने में अहम भूमिका निभाने वाले संतोष कुमार को धर दबोचा गया. संतोष कुमार से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शिवाजी करंडे नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जो महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला है. पूछताछ के बाद पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक स्थित स्वर्णगंगा ज्वेलरी शॉप पर छापा मारा. यहां से राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, जो चोरी का माल खरीदता था.
दुकान की तलाशी और वीडियोग्राफी कर 473.350 किलोग्राम चांदी, 45.10 लाख रुपये नगद, 2 मोबाइल और एक डीवीआर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गया पुलिस ने जांच में पाया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं. इन पर गया, नवादा, वजीरगंज, टेहटा, गुरुआ और हंटरगंज थानों में कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस का दावा है कि गिरोह के कई और सदस्य अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरोह का नेटवर्क बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है. पुलिस इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां कर सकती है.
बाइट
रामानंद कुमार कौशल (सिटी एसपी- गया)
