गया/ Pradeep Ranjan गया नगर निगम के वार्ड 33 के पार्षद पति मुजम्मिल हुसैन को आज पुलिस ने शहर के एक होटल से गिरफ्तार किया है. ड्यूटी के दौरान पुलिस पर हमला करने का उनपर आरोप बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मेयर, डिप्टी मेयर व पूर्व डिप्टी मेयर के द्वारा अपने समर्थक वार्ड पार्षदों की एक बैठक शहर के विसार तलाव मोहल्ला स्थित एक होटल में आयोजित की गई थी. जिसमें उक्त पार्षद पति भी मौजूद थे.


पुलिस को जब इसकी भनक मिली तो सक्रिय हो गई और उक्त होटल के पास काफी संख्या में जवान मुस्तैद किए गए. बाद में होटल के अंदर पहुंचकर मुजम्मिल हुसैन को गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस दौरान माहौल थोड़ा असहज भी हो गया था.
video
इस संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुजम्मिल हुसैन पर पूर्व में पुलिस पर हमला करने का आरोप है. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है. उनके साथ दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है.
बाइट
पुलिस पदाधिकारी
हालांकि इस संबंध में गिरफ्तार पार्षद पति मुजम्मिल हुसैन ने कहा कि जिस तरह का आरोप उन पर लगाया जा रहा है, वह झूठा है. किसी भी तरह का साक्ष्य अगर है, तो सामने लाया जाए. एक पुलिस दलाल के इशारे पर इस तरह की उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बाइट
मुजम्मिल हुसैन (पार्षद पति)
