गया Pradeep Ranjan पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी से 17 कैरेट बीयर बरामद किया है. होली पर्व को लेकर उक्त बीयर की खेप मंगाई गई थी, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है.

इस संबंध में टाउन डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोको कॉलोनी में होली पर्व को लेकर शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर डेल्हा थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई. लोको कॉलोनी स्थित एक बंद मकान से पुलिस ने 17 कैरेट बीयर बरामद किया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिस मकान से बरामदगी की गई वह इस्तेमाल में नही है, वह एक सरकारी आवास है, जिसकी तोड़े जाने की सूचना जारी हो चुकी है. इसी का फायदा उठाकर उक्त मकान में बीयर को रखा गया था. पूछताछ के क्रम में शराब तस्कर सुरेश प्रसाद का नाम आ रहा है. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है. चरस, गांजा बेचने के मामले में भी पूर्व में उसके ऊपर प्राथमिक दर्ज है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
