गया/ Pradeep Ranjan मंगलवार को गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, पशुपति पारस, गया संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी, औरंगाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचने पर लोगों ने विष्णुचरण, पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थको ने इस बार 400 के पार का नारा भी लगाया.
देखें video
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर से परहेज कर रहे हैं. इन्हें मंदिर के उद्घाटन में आने का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन इन्होंने ठुकरा दिया. ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. ये लोग हिंदू धर्म का विनाश कर देना चाहते हैं. जो हिंदू धर्म का विनाश करेगा, उसका खुद ही विनाश हो जाएगा. सनातनी को ये लोग डेंगू- मलेरिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपमान करने की कोशिश करते हैं. क्या इन लोगों के एक भी सीट जीतनी चाहिए ? बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसका क्रेडिट राजद के लोग ले रहे हैं. राजद ने अपने समय में क्या काम किया है ? ये लोग उस पर चर्चा भी नहीं कर सकते है. बिहार में राजद का मतलब जंगलराज है और इसका दूसरा नाम भ्रष्टाचार है. बिहार की बर्बादी के लिए राजद के लोग ही जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि पहले गया नक्सलवाद की चपेट में था. आप बताएं जहां भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि है, क्या वहां नक्सलवाद होना चाहिए ? ये लोग लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. आज लालटेन का नहीं एलइडी का युग है. उन्होंने गया संसदीय सीट के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी और औरंगाबाद के भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को भारी मतों से जीताने के लिए जनता से आह्वान किया.
इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री जनक राम, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पूर्व, मंत्री पशुपति पारस, अश्वनी चौबे, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी, औरंगाबाद के भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
स्पीच
नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)