गया/ Pradeep Ranjan गया से मक्का मदीना के लिए 19 जायरीनों का दल आगामी 7 सितंबर को रवाना होगा. ये लोग दिल्ली से फ्लाइट से जेद्दा के लिए रवाना होंगे. जहां वे 15 दिनों तक उमरा करेंगे. साथ ही मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआं भी करेंगे. इसे लेकर लोगों के द्वारा एक बैठक कर तैयारी का जायजा लिया गया.
जहां सभी ने यात्रा से संबंधित जानकारी एक दूसरे के साथ साझा की एवं यात्रा को लेकर कई बिंदुओं पर बातचीत हुई. शहर के वार्ड 26 के पूर्व पार्षद सह प्रसिद्ध समाजसेवी इबरार अहमद सहित कई अन्य लोग अलीजा द्वारा उमरा पर जा रहे हैं. उमरा जायरीन का स्वागत माला पहनाकर किया गया. नईम अशरफ रहमानी द्वारा शहर के अलिजा कार्यालय में उमरा जायरीन को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उमराह के दौरान किए जाने वाले अरकान जैसे तवाफ करना, सफा एवं मरवाह के चक्कर लगाना, एहराम बांधना, उमराह के दौरान पढ़ी जाने वाली नमाज़ और दुआएं भी सिखाई गई. साथ ही कैसे बोर्डिंग करना हैं उसकी भी जानकरी दी गई.
इस मौके पर पूर्व पार्षद इबरार अहमद ने कहा कि अल्लाह के पाक घर में जाने का मौका मिला है, इससे हमें काफी खुशी महसूस हो रही है. हमारे साथ और भी कई लोग जा रहे हैं, जहां हमलोग अपने वतन हिंदुस्तान की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे, साथ ही अल्लाह की इबादत करेंगे कि लोग अमन- चैन से रहे. गया जिला से हमेशा हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने गंगा- जमुनी तहजीब का संदेश दिया है. आगे भी यह तहजीब कायम रहे और लोग खुशहाल रहे, इसके लिए हमलोग दुआ करेंगे. वहीं अलिजा टूर एंड ट्रेवल के सीईओ सद्दाम हुसैन ने बताया कि 7 सितंबर को गया जिले के 19 उमरा जायरिन दिल्ली से रवाना हो रहे हैं. उमरा जायरिन को अलिजा द्वारा उमरा किट दिया गया. हमलोग इस बात का ख्याल रखते हैं कि जायरिनों को किसी प्रकार की कही दिक्कत ना हो. अल्लाह उनके मकसद में कामयाबी अदा फरमाएं ताकि उनके जरिए मुल्क का हर मुसलमान अल्लाह के पाक घर की जियरत कर सके. इस मौके पर नेहाल अहमद, अशफी, जमशेद खान, हसननै अहमद, राजा, फैसल खां, डाबर सहित कई लोग मौजूद थे.