गया (Pradeep Ranjan) गया- बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर एयरपोर्ट के नजदीक स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी साहब की श्रंद्धाजली सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राजपूत समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा- सुमन व्यक्त किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया.
इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने कहा कि विगत 13 मार्च को लोकेंद्र सिंह कालवी साहब का निधन हो गया था. जिसके बाद देश के विभिन्न जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसके बाद हम लोगों ने मगध की धरती पर श्रंद्धाजलि सभा करने का निर्णय लिया. इसी के आलोक में आज गया में उन्हें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धा- सुमन अर्पित किया है. उन्होंने कहा लोकेंद्र सिंह कालवी समाज के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते थे. समाज के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर, जब लोग उनके पास जाते थे, तो वे तन-मन-धन से लोगों की मदद किया करते थे. उनकी मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. आज हमलोग उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धा- सुमन व्यक्त कर रहे हैं.
बाइट
रवि प्रताप सिंह (प्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी)
इस मौके पर ठाकुर मुरारी सिंह. राम प्रमोद सिंह, लुलन सिंह, राज किशोर सिंह, डॉ. शशि शेखर, धर्मेंद्र सिंह उर्फ डुल सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, वार्ड पार्षद भगत सिंह, पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र सिंह, विनीत सिंह, अंकित कुमार करन, सुनील सिंह, सुबोध सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर सुमन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
video