गया/ Pradeep Ranjan कांग्रेस पार्टी द्वारा उमैर खान को अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. सिविल सोसाइटी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन एक निजी रिसोर्ट में किया गया. जिसकी अध्यक्षता सैयद मो. साद उर्फ मो. सुललन ने किया. मंच का संचालन मो. शमशाद ने किया. इस दौरान लोगों ने उमैर खान को फूल- माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी. वही मगध प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने उमैर खान का अभिनंदन किया.
इस मौके पर उमैर खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है. यहां 65 प्रतिशत युवा है. आजकल के युवा भविष्य बचाने के लिए मुद्दे की बात करें. किसी के बहकावें में आकर अपना भविष्य बर्बाद ना करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी तो समाज की बात होगी. बिहार विधानसभा 2025 में कांग्रेस मजबूती के साथ आयेगी. हरियाणा में भी हमारी पार्टी जीतकर सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि हम जाति उन्माद फैलाने की बात नहीं करते है. कांग्रेस पार्टी जब मजबूत होगी, तो समाज की बात होगी. हम मुहब्बत का पैगाम देने वाले है. हमारे नेता जहां भी गये लोगों ने उन्हें अपनी पलकों पर बिठाया. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद, सासाराम व अन्य जगहों पर भी हमारे गठबंधन के लोग ही जीते है. आगे आने समय में कांग्रेस मजबूती के साथ बिहार के गांवों में दिखेगी. हमारा प्रयास होगा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए पार्टी को और भी मजबूती प्रदान करे.
इस मौके पर सैयद सुलन, बदीउल अख्तर, प्रो. एहतेशाम खान. प्रो. शुजाअत अली खान, फारूकी साहब, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा, मोती करीमी, अहसन मज़हरी, सड्डू खान, जावेद खान, नवाब खान, कामरान साहब, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, कमर खान, गुलज़ार खान, जेयाउल्लाह खान, मो. बादशाह, मो. मज़हरी, सिकंदर मल्लिक, मो. नेयाज अंसारी, मो. चांद बादशाह, फ़ैयाज़ खान,
बुलबुल अंज़ारी सहित कई लोग मौजूद थे.