गया/ Pradeep Kumar Singh भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में विश्व शांति की कामना को लेक पीस मार्च निकाला गया. यह मार्च बटला लाओस बोधगया इंटरनेशनल टेंपल से निकलकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंचा.
इसमें शामिल लोग पारंपरिक वाद्य यंत्र का भी उपयोग कर रहे थे. इस मार्च में लाओस, थाईलैंड के अलावा और भी कई देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.
video
इस मौके पर बट लाओस मॉनेस्ट्री के भिक्षु प्रभारी भंते साईंसाना बौद्धवांग ने बताया कि आज से पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे फर्स्ट इंटरनेशनल चैटिंग एंड धम्मा टॉक की शुरुआत हो रही है. बट लाओस बोधगया इंटरनेशनल तथा बट थाई नालंदा ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह धम्मा टॉक आगामी 20 मार्च तक चलेगा. जिसमें विभिन्न देशों के सैकड़ों बौद्ध भिक्षु शामिल रहेंगे. इस धम्मा टॉक में बौद्ध परंपरा के अनुसार सुत्त पाठ किया जाएगा. तथा विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी.
बाइट
भंते साईंसाना (भिक्खु इंचार्ज- वट लाओस मोनेस्ट्री)
वहीं बट लाओस इंटरनेशनल मोनेस्ट्री के केयरटेकर संजय कुमार ने बताया कि विश्व शांति की कामना के साथ बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा पीस मार्च निकाला गया है. जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 150 बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. यह पीस मार्च विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंचा है. जिसके बाद धम्मा टॉक व विशेष पूजा की जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य मानवता का कल्याण एवं विश्व शांति है.
बाइट
संजय कुमार (केयरटेकर- बट लाओस)