गया/ Pradeep Ranjan पैक्स चुनाव के अंतिम चरण के तहत गया जिले के इमामगंज, बांकेबाजार व नगर प्रखंड चंदौती में चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद महिला वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पुरुषों के साथ- साथ महिलाओं की भी लंबी कतार बूथों पर लगी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जिले के नगर प्रखंड चंदौती के डिहुरी गांव पर बनाए गए मतदान केंद्र पर महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है.
video
यहां मतदान करने आई महिला मनीषा कुमारी ने बताया कि इस बार बूथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है. कहीं कोई समस्या नहीं है. स्वच्छ वातावरण के बीच हमने अपना मतदान किया है, जो लोग अभी तक मतदान नहीं किए हैं, हम उनसे भी आग्रह करते हैं कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें. विकास के मुद्दे के साथ हमने वोट किया है. हमलोग ऐसे प्रत्याशी को जीतना चाहते हैं, जो जीतने के बाद पैक्स से संबंधित समस्याओं का समाधान करें. किसानों के बीच में रहे और उनकी समस्याओं को दूर करें, इसी सोच के साथ हमने अपना मतदान किया है. साथ ही अपने आस-पास की महिलाओं को भी हमने मतदान करने के लिए प्रेरित किया है.
बाइट
मनीषा कुमारी (महिला मतदाता)