गया/Pradeep Ranjan भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय में भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया.
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री थे. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. पटेल का जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा. हमलोग उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
video
उन्होंने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के विभाजन के बाद 562 रियासतों का एकीकरण कर एक मजबूत और एकजुट भारत की नींव रखी. उनकी दृढ़ता और दूरदर्शिता ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा सरदार पटेल का आदर्श आज भी हमें प्रेरित करता है, खासकर किसानों के बीच. उन्होंने कृषि सुधारों की आवश्यकता को समझा और किसानों के हितों के लिए अनेक कदम उठाये. उनकी जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पटेल के विचारों को अपने जीवन में उतारेंगे और देश की समृद्धि के लिए कार्य करेंगे. किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, और उनके उत्थान के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे.
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, हम के प्रदेश सचिव अनिल कुमार यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रंजीत सिंह, सुनील बंबईया अभिषेक कुमार, मंटू कुमार, कुंदन सिंह, विजय प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा (भाजपा नेता)