गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर पंच- सरपंच संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंच एवं सरपंच, उप सरपंच शामिल हुए. इस घरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबीता कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पंच सरपंच संघ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने किया.
इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
video
इस दौरान पंच-सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों में अविलंब पुलिस, चौकीदार एवं ग्राम रक्षा दल की स्थाई नियुक्ति, सभी सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों को विधायक गणों की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सुविधा, सभी ग्राम कचहरियों में चौकीदार, ग्राम रक्षा दल, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति किया जाए. ग्राम कचहरी न्याय पीठ को वार्ड पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं एनओसी निर्गत करने का अधिकार दिया जाए. साथ ही मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, सात निश्चय योजना एवं कृषि, पशुपालन, ग्रामीण कार्य, कब्रिस्तान, शमशान सहित अन्य जन सरोकार से जुड़ी कार्य को अधिकार दिया जाए. साथ ही ग्राम कचहरी, सरपंच, उपसरपंच
एवं पंचो की मांग पर सुरक्षा प्रदान किया जाए और इच्छुक प्रतिनिधियों को पिस्टल का लाइसेंस मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती है, तो अभी तो एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं, आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है, तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पंच-सरपंच को जो अधिकार देने का वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हो सका. ऐसे में हमारी स्थिति बदतर है. प्रशासनिक अधिकारी भी हमें सहयोग नहीं करते हैं.
बाइट
देवेंद्र कुमार सिंह (प्रदेश महासचिव- पंच- सरपंच संघ)