गया/ Pradeep Ranjan गया- बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के प्रांगण में 25वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शामिल हुए, जहां उन्होंने परेड की सलामी ली.
इस दौरान 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए. इस कार्यक्रम में जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावकों के अलावा कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पिपिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जहां जवानों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. वहीं अभिभावकों द्वारा जेंटलमैन कैडेट्स के कंधे पर बैच लगाकर खुशी मनाई गई.
video
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है. 118 जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग रखकर सैन्य अधिकारी बने हैं. अब ये देश के विभिन्न सैन्य संस्थानों में जाकर अपनी सेवा देंगे. उन्होंने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप पर देश को नाज है. आप सैन्य संस्थाओं को ऊंचाइयों तक ले जाइएगा, ऐसी हमारी कामना है. आपका जीवन अनुशासित होना चाहिए. देश के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे, ऐसी हमें उम्मीद है. देश की गरिमा और एकता बनाए रखने में आपकी भूमिका सराहनीय होनी चाहिए.
स्पीच
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेना उप प्रमुख.