गया: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। इस बार सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान शराब न पीने और ना पिलाने के लिए भी शपथ दिलवा रही है। साथ ही शराब को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करने की भी बात कही जा रही है।
Video
गया जिले के नगर प्रखंड चंदौती के खिरियावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शपथ शराब न पीने की भी शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि हमारे अलावा पंचायत के उप मुखिया पद से उषा देवी को निर्विरोध चुना गया है। अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया है। हम लोगों ने शराब न पीने और ना पिलाने का शपथ लिया है। हम लोग शराब पीने से होने वाले नुकसान को भी क्षेत्र के लोगों को बताएंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। हमारे पिता भी अपने कार्यकाल में मुखिया थे। उनके आदर्शों पर चलकर पंचायत के लोगों की सेवा करेंगे।
Byte
राजेश सिंह (मुखिया- खिरियावां पंचायत)
वही बोधगया प्रखंड के कंहौल पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित साधु मांझी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने बोधगया किसान भवन में शपथ लिया। इस दौरान स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व मुखिया शंकर यादव ने कहा कि कंहौल पंचायत से जीते हुए वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया है। सभी को शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई है। बिहार में अब शराबबंदी हो चुकी है। इसलिए सभी लोगों ने शराब ना पीने का शपथ लिया है। इसके अलावा हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र में पटवन की समस्या को दूर करें, क्योंकि हमारा क्षेत्र कृषि आधारित है। लेकिन किसानों के समक्ष पटवन की समस्या है। इसे लेकर हम आम जनता के सहयोग से लड़ाई लड़ेंगे और जल संसाधन विभाग से क्षेत्र में नहर बनाने का प्रयास करेंगे।
Byte
शंकर यादव (स्थानीय ग्रामीण)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट