गया/ Pradip Ranjan : गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर मोहल्ला स्थित पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता राजू यादव के घर पर एनआईए के टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई कागजात टीम अपने साथ लेकर गई है. हालांकि टीम के सदस्यों ने छापामारी के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया. छापामारी के वक्त स्थानीय डेल्हा थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
बाइट-
रंजीत यादव, राजू यादव के बड़े भाई.
इस संबंध में राजू यादव के बड़े भाई रंजीत यादव ने बताया कि सुबह लगभग 8 की संख्या में रहे एनआईए के अधिकारी आए आते ही उन्होंने कहा कि घर की महिलाएं और पुरुष अलग-अलग हो जाइए. इसके बाद वे लोग घर के सभी कमरों की तलाशी लेने लगे, लेकिन तलाशी के दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला. हिसाब-किताब से संबंधित एक डायरी वे लोग अपने साथ लेकर गए हैं. एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि आपके घर पर नक्सली आते-जाते रहते हैं. इसी के संबंध में हमलोग पूछताछ करने आए हैं.
रंजीत यादव ने बताया कि हमारा छोटा भाई राजू यादव पूर्व जिला पार्षद सदस्य रहा है, साथ ही वह सामाजिक कार्यकर्ता भी है. ऐसे में कई लोगों का घर पर आना-जाना रहता है. किसी भी असामाजिक तत्व से हमारा कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि हमारा छोटा भाई राजू यादव कल सुबह 7 बजे घर से निकला है, लेकिन अभी तक वापस नहीं आया है. आज अहले सुबह एनआईए के लोगों ने आकर छापामारी की है. छापामारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.
video