गया: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक निजी कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे. जहां गया शहर के भट्ट बिगहा मोहल्ला स्थित जदयू के वरिष्ठ नेता चंदन कुमार यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की.
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया में बने संस्कृतिक केंद्र का कल उद्घाटन करेंगे.
video
यह बड़े ही गौरव की बात है. मुख्यमंत्री जिस कार्य का शिलान्यास करते हैं, वह कार्य समय पर पूरा होता है और उसका उद्घाटन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि बोधगया में बना संस्कृति केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इससे सिर्फ गया और बोधगया के लोगों को ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. इसका छोटा स्वरूप नालंदा जिले के राजगीर में बनाया गया है. जहां कई तरह की बैठकें होती हैं, लेकिन बोधगया में भव्य सांस्कृतिक केंद्र बनाया गया है. जहां हॉल के अलावा कई अत्याधुनिक कमरे हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस है. बिहार राज्य के लिए बड़े ही गौरव की बात है.
वही शिक्षा विभाग द्वारा सेंट्रल स्कूल में सांसद और डीएम के कोटे को समाप्त किए जाने के प्रस्ताव का उन्होंने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए सुशील मोदी सहित अन्य कई सांसदों ने भी पूर्व में प्रस्ताव लाया था. अगर शिक्षा विभाग यह प्रस्ताव पारित करता है तो सांसद के ऊपर नामांकन कराने को लेकर जो दबाव होता था, वह खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नामांकन कराने को लेकर कई लोग सांसद के पास पहुंचते हैं, ऐसे में उनके समक्ष दुविधा हो जाती है. क्योंकि कोटा सीमित होता है और नामांकन कराने वालों की संख्या काफी ज्यादा होती है.
वही हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा भगवान श्रीराम पर दिए गए बयान पर वे किसी भी तरह की टिप्पणी करने से टाल गए. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मांझी जी कुछ बोले हैं तो, भला हमें भी बोलना जरूरी है क्या ? वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं और सीनियर व्यक्ति हैं, ऐसे में हम कुछ ज्यादा नहीं बोल सकते. उन्होंने कहा कि गया में एक निजी कार्यक्रम के दौरान यहां आना हुआ था. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी मिलने का मौका मिला है.
इस मौके पर जदयू नेता आकाश चंद्रवंशी, जिगरुल्लाह खान, ज्वाला सिंह, सैयद मुस्तफा कमाल, राजू पाठक, सबीर अंसारी, कुन्दन यादव, राजा यादव, आलोक नयन, लड्डन खान, विनोद कुमार रंजन उर्फ पिंटू यादव, अश्विन चंद्रवंशी, धीरेंद्र यादव, सागर यादव, अनूप चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार यादव, बंटी कुशवाहा, शक्ति सिंह, अजय कुशवाहा, रवि तिवारी , सुमित मिशाल, सोनू चंद्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Byte
उपेंद्र कुशवाहा (अध्यक्ष- संसदीय बोर्ड जदयू)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट