गया/ Pradeep Ranjan शहर के नगर प्रखंड के कोशडीहरा गांव में समाजसेवी बाबू सूरजदेव सिंह की 31वीं पुण्यतिथि पूरे श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर परिजनों एवं आगंतुकों के द्वारा बाबू सूरजदेव सिंह एवं चंद्रदेव सिंह के चित्र पर फूल- माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. साथ ही गरीबों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया.
इस मौके पर उनके पोता राज रंजन सिंह चौहान ने बताया कि आज उनका परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है, तो इसका मुख्य वजह है, पूर्वजों का आशीर्वाद. आज हम अपने दादाजी की 31वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं. जिसमे गया जिले के कोने-कोने से सैकड़ों गण्यमान्य लोग पधारे हुए हैं. हमलोग उनके द्वरा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. सामाजिक कार्यों में वे हमेशा आगे रहते थे, यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि पर दूर-दराज से सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए हैं.
बाइट
राज रंजन सिंह चौहान (पोता)
वही सूर्यदेव सिंह की बहू इंदु देवी ने बताया कि वे हमेशा परिवार एवं गांव को लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य करते थे. किसी को भी अगर समस्या होती थी तो वे बढ़-चढ़कर उनकी मदद करते थे, यही वजह है कि आज काफी संख्या में लोग उनकी पुण्यतिथि पर शामिल हुए हैं. इस मौके पर हम लोगों ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया है, साथ ही उन्हें भोजन भी कराया है. परिवार के लोगों पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.
बाइट
इंदु देवी (बहु)
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, लुलन सिंह, छबीला सिंह, वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
video