गया (Pradeep Singh) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) का नंदलाल मांझी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. इसे लेकर गया में कार्यकर्ताओं ने नंदलाल मांझी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें बधाई दी है.
इस मौके पर नंदलाल मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी एवं मंत्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका हम पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. पूर्व में हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद पर थे और कार्यकर्ता के रूप में भी कार्य करते रहे.
video
यही वजह है कि पार्टी ने हम पर जो भरोसा जताया है उस पर हम पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. पार्टी के एजेंडा को मीडिया के माध्यम से सामने लाने का कार्य करेंगे. अब तक जो भी जिम्मेवारी दी गई, उसका हमने पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया है. आज कार्यकर्ताओं ने हमें जो सम्मानित किया है. इसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं. हमें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके लिए हम सभी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.
बाइट
नंदलाल मांझी (राष्ट्रीय प्रवक्ता- हम पार्टी)
वही हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ने कहा कि पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन द्वारा नंदलाल मांझी, राजेश पांडे एवं शंकर मांझी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा गया जिला लोकसभा का प्रभारी बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी को बनाया गया है. इसके लिए हम अपने नेताओं को धन्यवाद देते हैं. नंदलाल मांझी पूर्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में पार्टी में कार्य कर रहे थे. इन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इस निर्णय से अन्य साथियों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है.
बाइट
नारायण मांझी (जिलाध्यक्ष- हम पार्टी)