गया Report By Pradeep Ranjan अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम स्थापना दिवस मनाये जाने पर भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा खुशी जाहिर की गई है. इस दौरान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है.
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज का दिन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक का दिन है. भगवान राम को मर्यादा, धर्म और सत्य के लिए जाना जाता है. आज श्री राम मंदिर के एक वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में पूजापाठ का माहौल बना है. लोग भगवान श्री राम की पूजा कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ. लाखों लोग दर्शन के लिए कतारबद्ध है. ऐसे में हम अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह दिवस न केवल भारतीय संस्कृति की महानता को दर्शाता है, बल्कि हर भारतीय को अपने कर्तव्यों और आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है. राम लला के मंदिर का निर्माण हर भारतीय के गौरव का विषय है. अयोध्या को धर्म, संस्कृति और विकास के रूप में और अधिक विकसित करने का कार्य किया गया है. इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच उन्होंने किसान वर्ग के कल्याण के लिए भगवान राम से आशीर्वाद मांगा और यह विश्वास व्यक्त किया कि भगवान राम का आशीर्वाद देश को हर संकट से उबारकर नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. आज का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और आस्था का प्रतीक बनकर हमेशा स्मरणीय रहेगा.
बाइट
डॉ. मनीष मिश्रा (भाजपा नेता)