गया/ Pradeep Ranjan बरनवाल समाज द्वारा रविवार को गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े व रथ पर सवार होकर समाज की महिलाएं चल रही थी, जिससे शहर की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े शामिल हुए. शोभा यात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर आजाद पार्क पहुंची.
शोभायात्रा में शामिल महिला नवीता राज ने बताया कि बरनवाल समाज का दो दिवसीय अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसे लेकर आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें समाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. इस दौरान समाज के बच्चों के बीच डांस, चित्रकला, संगीत सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अपने अधिकारों को लेना है, इसे लेकर दूर- दूर से लोग शामिल हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी कार्यक्रम में शामिल हुए है, इसे लेकर आजाद पार्क में भव्य मंच बनाया गया है, जहां समाज के अधिकार और हित को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी.