गया/ Pradeep Ranjan ब्राम्हण सेना द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पं. मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी गई. दोनो महान विभूतियों के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने शिरकत किया.
कार्यक्रम का आयोजन शहर के पंचायती अखाड़ा मठ परिसर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दोनो विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. उसके बाद वक्ताओं के द्वारा स्व. अटल बिहारी बाजपेयी तथा पं मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.
video
इस अवसर पर मौजूद नरोमा अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पवन त्रिपाठी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राष्ट्र निर्माण में दोनों विभूतियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है. देश के नागरिकों के लिए वे प्रेरणाश्रोत हैं. इस मौके पर उन्होंने घोषणा किया कि ब्राह्मण समाज से आने वाले जररतमंद लोगों का उनके अस्पताल में मुफ्त चिकित्सीय सलाह दी जाएगी.इस अवसर पर विवेकानंद मिश्र, शालिग्राम दुबे, कमलेश पाठक, संजीव कुमार, ऋषिलाल गुर्दा, अंजनी पाठक, प्रदीप पांडे, बृजराज पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.