गया/ Pradeep Ranjan शहर के एक निजी होटल में जादुई पत्थर नामक वेब सीरीज की लांचिंग की गई. जहां इससे जुड़े कई कलाकार उपस्थित हुए. इस दौरान समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. इस संबंध में जादुई पत्थर वेब सीरीज के अभिनेता पीएम बिहारी ने कहा कि यह पूरी तरह से हास्य वेब सीरीज है, इसमें हम मुख्य अभिनेता के रूप में है. जहां यह दिखया गया है कि हमारी हाइट कम है, हमारे चेहरे की खूबसूरती अच्छी नही है, जहां अक्सर लोग हमारा मजाक उड़ाते हैं.
जीवन में कुछ करना भी चाहे, हम आगे नही बढ़ पाते है. हमें हर किसी के सामने हंसी का पात्र बनना पड़ता है. इसी दौरान एक महात्मा के द्वारा हमें सिद्ध जादुई पत्थर दिया जाता है, जिसे चमत्कारी पत्थर भी कहते हैं. उस जादुई पत्थर के मिलने से जो चीज हमसे छूटती चली जा रही थी, वह पूरी होती जा रही है. जो लोग हमें पसंद नही करते थे, वे हमें चाहने लगते हैं. इस वेब सीरीज से जुड़े कई हास्य कलाकारों ने भी इसमें अपनी कला दिखाई है. इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाएगा, ऐसी हमें उम्मीद है. इस वेब सीरीज की आज लॉन्चिंग हुई है. जिसमें इस वेब सीरीज से जुड़े तमाम कलाकार उपस्थित हुए हैं. इसकी शूटिंग गया जिला एवं आसपास की जगहों पर की गई है, जो काफी खूबसूरत है. हमें उम्मीद है कि यह लोगों को काफी पसंद आएगी. आगे भी हमलोग इस तरह की वेब सीरीज बनाते रहेंगे.