गया (Pradeep Ranjan) शहर के खिजरसराय प्रखंड स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम श्रीनिवास रामानुजन के जयंती को लेकर मनाया गया.
इस दौरान प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजन सरकार ने कहा की आज श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल छात्र- छात्राओं को पुरष्कृत किया गया है.
video
छात्रों का अध्ययन के प्रति रुचि ज्यादा से ज्यादा हो, इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रामानुजन के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया था कि किस तरफ मेहनत करने से कठिन से कठिन कार्य भी आसान हो जाता है.
वही डिन डॉ.आलोक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस मनाते हुए हमलोग रामानुजन का सम्मान करते हैं. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गणित रीढ़ की हड्डी है, जो भौतिकी के नियमों को समझने, इंजीनियरिंग के अभूतपूर्व समाधान और उद्योगों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उपकरण और रूपरेखा प्रदान करता है. इस अवसर पर गया जिला अंतर्गत चयनित वर्ग आठ एवम नौ के मेधावी छात्रों में से तृतीय से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के डॉ. सुरेश कुमार के द्वारा किया गया. वही डॉ. अनिल कुमार, प्रो. आशीष कुमार प्रो. लवकुश गुप्ता ने छात्रों को पुरुस्कृत किया.
वही मीडिया पदाधिकारी प्रो. राहुल कुमार ने बताया की जिले भर के आठ एवं नौ वर्ग के छात्रों का ऑनलाइन श्री रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन संस्थान परिसर में विगत 5 दिसंबर को किया गया था. चयनित छात्रों का नाम वर्ग आठ के रैंक तीन से दस तक क्रमशः आयुष कुमार, सुशांत कुमार, पियूष कुमार, श्रवण कुमार, अंकित अवस्थी, समीर आनंद, मो. फैजान, शिवम कश्यप एवम वर्ग नौ के सुंदरी कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रदीप कुमार, सत्यम कुमार, लवली कुमारी, शिवानी कुमारी और वर्ग नौ के सुंदरी कुमारी, प्रदीप कुमार, सत्यम कुमार, लवली कुमारी, शिवानी कुमारी को पुरुस्कृत किया गया.
बाइट
राजन सरकार (प्राचार्य अभियंत्रण- महाविद्यालय)
वही सम्मानित होने वाले छात्र सुशांत कुमार ने कहा कि आज हमें काफी खुशी महसूस हो रही है. प्रतियोगिता के दौरान हमें चौथा स्थान प्राप्त हुआ था, जिसके बाद आज हमें सम्मानित किया गया है. इससे हम काफी खुश हैं.
बाइट
सुशांत कुमार (छात्र)