गया/ Pradeep Ranjan बिहार के गया शहर के मानपुर प्रखंड में मोहल्ले वासियों ने श्रमदान से 2 किलोमीटर लंबा छठ घाट बनाया है. इसमें मोहल्ले के लोगों ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर व हाथों में कुदाल फावड़ा लेकर छठ घाट का निर्माण कराया है.
लोगों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा सिर्फ टैक्स लिया जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है. यह छठ घाट लखीबाग छठ पूजा समिति के तत्वाधान में बनाया गया है. समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि नगर निगम लगातार उपेक्षा कर रहा है, यही वजह है कि हमलोगों ने आपसी सहयोग और श्रमदान से छठ पूजा का घाट बनाया है.
video
इस संबंध में स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि यह घाट गौरी कन्या मध्य विद्यालय से लेकर सिक्स लेन पुल तक फैला हुआ है, जहां मोहल्ले एवं आस- पास से लगभग 15 से 20 हजार की संख्या में लोग छठ पूजा करने आते हैं, लेकिन नगर निगम के द्वारा सिर्फ टैक्स लिया जाता है और सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है. मोहल्ले वासियों के द्वारा आपसी सहयोग और श्रमदान से 2 किलोमीटर लंबा छठ घाट बनाया गया है. साथ ही 14 वाच टावर, चेंजिंग रूम व आकर्षक रौशनी की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग यहां पूजा-पाठ कर सके.
बाइट
अमित कुमार (स्थानीय निवासी)
वहीं लखीबाग मोहल्ला निवासी राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस मोहल्ले के प्रति नगर निगम का रवैया उदासीन है, यही वजह है कि हमलोगों ने श्रमदान से 2 किलोमीटर लंबा छठ घाट बनाया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर समिति के एक सौ वालंटियर यहां पर तैनात हैं, ताकि छठव्रती को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि नगर निगम टैक्स के नाम पर सिर्फ लूट कर रहा है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
बाइट
राजीव कुमार कन्हैया (लखीबाग मोहल्ला निवासी)