गया/ Pradeep Ranjan डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर निगम परिसर में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जहां निगम के पदाधिकारी, कर्मचारी व वार्ड पार्षद गणों ने रक्तदान किया.
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि इन दिनों शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. मरीजों में प्लेटलेट की कमी हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया है, ताकि मरीज को खून की कमी ना हो. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में नगर निगम के द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था, उसी तरह डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज रक्तदान शिविर लगाया गया है, जहां जात-पात एवं धर्म से ऊपर उठकर सभी समुदाय के लोगों ने रक्तदान किया है.
बाइट
गणेश पासवान (मेयर)
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. कई मरीजों को पटना रेफर किया जा रहा है, जिसके बाद हमलोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया डेंगू के विरुद्ध व्यापक फॉगिंग अभियान चलाया जाए, साथ ही रक्तदान शिविर लगाया जाए, क्योंकि खून में प्लेटलेट की कमी आने से मरीजों को काफी परेशानी होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया है, जहां सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया है. शहरवासियों की सेवा के लिए नगर निगम हमेशा तत्पर है.
बाइट
मोहन श्रीवास्तव (सदस्य स्टैंडिंग कमिटी)
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि साकेत सिंह, ओम यादव, दिलीप मंडल, जितेंद्र वर्मा, पार्षद रणधीर कुमार गौतम सहित कई लोग उपस्थित थे.
video