गया: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर का असर दिख रहा हैं. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक तीसरी लहर से निपटने को लेकर व्यापक अभियान चला रही है. इसी क्रम में बिहार के गया शहर में भी नगर निगम द्वारा विगत एक सप्ताह से व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी व सफाईकर्मी लगातार शहर की सड़कों, दुकानों व गलियों को सैनिटाइज कर रहे हैं. सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसी केमिकल का इस्तेमाल कीटाणुओं व लार्वा को मारने के उद्देश्य से किया जा रहा है. अब नगर निगम के इस सैनिटाइजेशन अभियान का सकारात्मक पहल देखने को मिल रहा है. बुधवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11 एवं 12 में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान कई जगहों पर मेयर, डिप्टी मेयर व सफाई कर्मियों को लोगों ने फूल- माला पहनाकर स्वागत किया.
video
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि एक समय था जब गया नगर निगम को सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया था, लेकिन नगर निगम द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के कारण अब गया की छवि साफ- सुथरी शहर में की जा रही है. गत दिनों बिहार के गया शहर को सफाई के मामले में नंबर वन शहर घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि गया जिले में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है, बावजूद इसके निगम के तमाम पार्षद गण, अधिकारी व सफाईकर्मी अभियान में लगे हुए हैं. जब तक खत्म कोरोना खत्म नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा. उन्होंने जनता से भी अपील किया कि कोरोना की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें
गणेश पासवान (मेयर- गया)
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा किये गए सर्वे में गया को कम प्रदूषित शहर घोषित किया गया है. पटना और मुंगेर में एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादा है. जबकि गया का एयर क्वालिटी इंडेक्स मात्र 168 है, जो लोगों के सांस लेने लायक है. यह दर्शाता है, कि नगर निगम द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, वह जानता के हित में हैं. फिलवक्त गया में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. गया का तापमान 5 डिग्री है. ऐसे में विगत एक सप्ताह से अहले सुबह से ही लगातार सैनिटाइजिंग, फागिंग व सफाई अभियान चल रहा है. यही वजह है कि गया में इसकी सकारात्मक पहल देखने को मिल रही है. यह अभियान आगामी 31 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद व्यापक पैमाने पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. हर हाल में गया को स्वच्छ और साफ बनाना है.
सफाई अभियान के दौरान शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पर फूल- माला पहनाकर व फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है. यह दर्शाता है कि जनता समझ रही है कि कौन काम करने वाला है? और कौन सिर्फ कागजी बात करने वाला.
मोहन श्रीवास्तव (डिप्टी मेयर- गया)
वहीं गया शहर के नई गोदाम मोहल्ला निवासी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन नगर निगम द्वारा लगातार चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई हैं. साथ ही शहर भी गंदगी मुक्त हो रहा है. मच्छरों के प्रकोप से भी लोगों को निजात मिली है. उन्होंने कहा, कि हम निगम के अधिकारियों से मांग करते हैं कि सैनिटाइजेशन अभियान आगे भी चलता रहे. सिर्फ गया शहर ही नहीं बल्कि इसे पूरे जिले और ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाने की जरूरत है. नगर निगम की इस पहल का हम लोग स्वागत करते हैं.
राजेश कुमार सिंह (नई गोदाम मोहल्ला निवासी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट