गया/ Pradeep Ranjan शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर कॉलोनी में रहने वाले एक इंजीनियर की निर्ममतापूर्वक गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही तरह- तरह की चर्चा भी होने लगी.
मृतक की पहचान इंस्पेक्टर कॉलोनी निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है, जो गया जिले में रेलवे विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात थे.
video
इस संबंध में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा यह सूचना दी गई कि विगत कई 26 अप्रैल से हमारे पिता का मोबाइल बंद है और उनसे किसी तरह की बातचीत नहीं हो रही है. इसके बाद पुलिस के साथ मृतक के पुत्र आवास पर पहुंचे और आवास का ताला तोड़कर अंदर गए. अंदर गए तो पाया गया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं घर के आंगन में बने एक गड्ढे से बदबू आ रही थी, जब वहां तलाशी ली गौ तो इंजीनियर संजय कुमार का गला रेता हुआ शव पाया गया. इतना ही नहीं शव को नमक और कपड़े से ढक दिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया में चोरी और हत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिल्म वक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि इंजीनियर संजय कुमार गया में सरकारी आवास में रह रहे थे. उनकी पत्नी और बच्चे पटना में रह रहे थे. यही वजह है की हत्या होने के बाद भी काफी समय तक इसकी जानकारी परिजनों को नहीं मिली.
बाइट
प्रेरणा कुमार (सिटी एसपी- गया)