गया (प्रदीप कुमार सिंह) नगर निगम चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही अब प्रत्याशी खुलकर मैदान में सामने आने लगे हैं. इतना ही नहीं गाजे- बाजे के साथ अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए लोगों के दरवाजे तक जा रहे हैं. साथ ही मोहल्ले में व्याप्त गली- नली, सड़क सहित तमाम समस्याओं को दूर करने एवं विकास की बात कर रहे हैं.
इसी क्रम में गया नगर निगम के वार्ड संख्या 46 की उम्मीदवार अमृता सिंह के पक्ष में उनके समर्थक घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. बच्चे-बूढ़े, युवा सहित तमाम लोग गाजे-बाजे के साथ वार्ड 46 के केंदुई, केंदुआ, बक्सु बिगहा, पंतनगर सहित कई मोहल्लों में लोगों के घर तक गए और लोगों से वोट मांग.
video
इस दौरान वार्ड 46 के प्रत्याशी अमृता सिंह के पति साकेत सिंह उर्फ भगत सिंह ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है. साथ ही चुनाव की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. गया नगर निगम में 16 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक नामांकन की तिथि है. ऐसे में हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. विगत 15 सालों से वार्ड 46 के जो प्रतिनिधि रहे, उन्होंने विकास का कोई कार्य नहीं किया. नली-गली सहित सड़क की कई समस्याएं हैं. नालियों का पानी दिनभर सड़कों पर बहता रहता है. जनता के द्वारा कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. ऐसे में जनता के आह्वान पर इस बार हमने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. अगर जनता हमें मौका देती है, तो जो भी वार्ड 46 की समस्याएं हैं, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. खासकर युवा वर्ग के समक्ष बेरोजगारी की समस्या है. सबसे ज्यादा युवा वर्ग ही हमारे साथ है, ऐसे में अगर हमें मौका मिलता है, तो वार्ड की समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
बाईट
साकेत सिंह उर्फ भगत सिंह (प्रत्याशी प्रतिनिधि, वार्ड 46)
वही बक्सु बिगहा गांव निवासी मो. शमशेर अली ने बताया कि विगत 15 सालों से जो प्रतिनिधि रहे, उन्होंने विकास का कोई कार्य नहीं किया. आज भी नाली की समस्या मोहल्ले में बनी हुई है. गंदे नाले के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं इंदिरा आवास जैसी गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं, वैसे लोगों को मिली जो सुखी संपन्न है. ऐसे में विकास का कार्य भी जितना होना चाहिए, उतना नहीं हुआ. अब हमलोगों ने मन बनाया है कि जो क्षेत्र का विकास करेंगे और लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे, हम उन्हें ही अपना समर्थन देंगे. इस मौके पर ललन सिंह, दीपक बहादुर सिंह, गोलू कुमार, मनीष कुमार, निखिल सिंह, धीरज कुमार, टिकू सिंह सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए.
बाईट
मो. शमशेर अली (बक्सु बिगहा- निवासी)