गया/ Pradeep Ranjan शहर के स्थानीय हादी हाशमी स्कूल के सभागार में 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी देववंश सिंह का शिक्षकों ने स्वागत किया. साथ ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा समर्थित प्रत्याशी देववंश सिंह को विजयी बनाने के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के सचिव मंडल के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया.
मतदाता जागरूकता अभियान परिभ्रमण के तहत गया पहुंचे मगध प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों को उन्होंने अपने एजेंटों से अवगत कराया.
video
इस मौके पर देववंश सिंह ने कहा कि मैं 35 वर्षों से शिक्षकों की चौकीदारी कर रहा हूं. इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं से लगातार रूबरू हुआ हूं. 18 वर्षों से बिहार सरकार ने गरीबों को शिक्षा से वंचित किया है. चाहे स्कूलों के शिक्षक हो या महाविद्यालयों के सबको ठगने का कार्य किया गया है. जो जनप्रतिनिधि अब तक जीतकर गए, उन्होंने भी शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सिर्फ उदासीनता ही दिखाई है. अगर हमें मौका मिलता है तो शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी. शिक्षा और शिक्षक के स्तर को ऊंचा करने का हम हरसंभव प्रयास करेंगे.
इस मौके पर बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विनय मोहन, पूर्व अध्यक्ष मूल्यांकन परिषद शाह जफर, इमाम मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष कमल, प्राचार्य रेखा कुमारी शामिल हुए.
बाईट
देववंश सिंह (प्रत्याशी)