गया: गया, जहानाबाद, अरवल स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ़ रिंकू यादव ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने निवर्तमान एमएलसी और जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 528 मतों से पराजित किया है.
मतगणना के उपरांत गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आरजेडी के विजय उम्मीदवार रिंकू यादव को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.
byte
Byte
डॉ. त्यागराजन एसएम (डीएम- गया)
चुनाव जीतने के बाद कुमार नगेंद्र के समर्थकों ने फूल- माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ढोल-बाजे की धुन पर समर्थको ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
video
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि उनकी जीत तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और समस्त जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में जबतक बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, तब तक वे अपना वेतन नहीं स्वीकार करेंगे. ऐसा उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वायदा भी किया था. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की बेहतरी के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है, अब क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा. अब तक जो कार्य क्षेत्र में नहीं हो पाया उसे हम पूरा कराने का प्रयास करेंगे.
Byte
कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव (विजयी आरजेडी उम्मीदवार)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट