गया/ Pradeep Ranjan शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय युवक आदित्य कुमार की बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रमना रोड को जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन किया.

इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. आदित्य शहर के रमना रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में कारीगर का कार्य करता था.
घटना के संबंध में मृतक आदित्य कुमार की माँ सरिता देवी ने बताया कि कल देर शाम उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था, जिस पर एक व्यक्ति उनके बेटे के बारे में पूछ रहा था. इसके बाद स्कूटी सवार एक व्यक्ति आया और हमारे बेटे को लेकर चला गया. उसके बाद कुछ लोगों ने जानकारी दिया कि आदित्य की हत्या कर दी गई है और शव जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रखा गया है. जिसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे. इतने में आदित्य के शव को हम लोगों के घर पहुंचा दिया गया.
video
उन्होंने कहा कि संभवत कुछ लोगों ने मेरे बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं हमारे मोबाइल पर एक लड़की का बार-बार मैसेज भी आ रहा है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. हमारा बेटा शांत स्वभाव का था. बावजूद इसके उसकी हत्या कर दी गई.
बाइट
सरिता देवी (मृतक की मां)
वही मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी पी.एन. साहू ने कहा कि 17 वर्षीय युवक आदित्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. फिर कुछ लोगों के द्वारा शव को उसके घर पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना में शामिल जो भी दोषी हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा.
बाइट
पीएन साहू (सिटी डीएसपी- गया)

Reporter for Industrial Area Adityapur