गया/ Pradeep Ranjan जिले के बेलागंज प्रखंड के सहबाजपुर गांव में रुद्र महायज्ञ, शिव प्राण प्रतिष्ठा सह देवी मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि औरंगाबाद जिला के सांसद सुशील सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में शामिल चंदौती प्रखंड के ख़िरीयांवा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि धार्मिक वातावरण में रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. जिसमें दूर-दराज से लोग शामिल हुए हैं. सहबाजपुर गांव निवासी रंजय कुमार सिंह के अलावा ग्रामीणों के सहयोग से इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति लाना है. लोगों का जीवन रोग मुक्त हो, कोरोना के बाद आने वाली गम्भीर बीमारियों का खात्मा जल्द से जल्द हो, वातावरण की शुद्धि हो, इसी कामना के साथ इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें आस-पास के गांवो के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. भजन-कीर्तन के लिए साधु-संतों की टोली दूसरे राज्यों से आई है. जिनके द्वारा प्रवचन व कथा वाचन किया जाएगा. पूरे गांव का वातावरण धार्मिक बना हुआ है.
बाईट
राजेश सिंह (मुखिया- खिरियावां पंचायत)
इस मौके पर सहबाजपुर निवासी रंजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, टार्जन सिंह, टाइगर सिंह, अनिल सिंह, रामजन्म सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
video