गया/ Pradeep Ranjan शहर के कोसडीहरा गांव के समीप महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजपूत समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल- माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों के द्वारा महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे भी गर्मजोशी से लगाए गए.
प्रतिमा स्थल पर एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा विचार मंच के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व संचालन अजय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में गया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे. इस मौके पर वक्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन और उनके मातृभूमि के प्रति संघर्ष तथा उनके अदम्य साहस की चर्चा की गई.
video
वही कार्यक्रम में शामिल महाराणा विचार मंच के सदस्य शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती समाज के लोगों द्वारा मनाई जाती है, जहां उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें सीख लेने की जरूरत है. उनका जीवन बताता है कि व्यक्ति को अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए. खासकर वर्तमान समय में युवाओं को भी महाराणा प्रताप के जीवनी को जानना चाहिए. यही वजह है कि आज के कार्यक्रम में उनके जीवन विस्तृत पर लोग चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा हमलोगों ने निर्णय लिया है हमारे समाज के जो गरीब बच्चे-बच्चियों हैं, उनके शिक्षा और शादी में किसी तरह की बाधा आती है, तो समाज के लोग मिलकर मदद करेंगे.
इस मौके पर डीके सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रो. रामनंदन सिंह, प्रो. दिव्या सिंह, डॉ. मनोरंजन सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, मानपुर प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह, सरपंच शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, बबलू सिंह, रवि सिंह, निगम पार्षद गजेंद्र कुमार सिंह, टिबलु सिंह, उपाध्यक्ष जीतू सिंह, संयुक्त सचिव अमर सिंह सिरमौर, प्रवीण कुमार, बृजभूषण सिंह चौहान, कृष्णदेव सिंह, शंभू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर किया गया.
बाइट
शैलेंद्र सिंह (सदस्य- महाराणा विचार मंच)