गया / Pradeep Ranjan Singh अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान बीसैफ जवान 45 वर्षीय अमरजीत कुमार यादव के रूप में की गई है. हालांकि गोली कैसे लगी ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इस संबंध में गया के जिलाधिकारी सह बोधगया महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि बीसैफ के कमांडेंट से वार्ता हुई है. जिसके बाद यह जानकारी दी गई है कि सत्येंद्र यादव महाबोधि मंदिर स्थित मुचलिन्द सरोवर के समीप सुरक्षा में तैनात था. अचानक लड़खड़ाकर गिर जाने से उसके पास रहे कारबाईन हथियार से गोली चल गई. उसके सीने में 3 गोली लगी है. जिस कारण उसकी मौत हो गई है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी सहित बोधगया की थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है.
video
