गया/ Pradeep Ranjan वैश्य समाज के लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि आने वाले चुनाव में अगर समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया गया तो हमलोग कठोर निर्णय लेने के लिये बाध्य होंगे. जो पार्टी हमें राजनैतिक हिस्सेदारी देंगी, हमारा समाज उन्हीं को वोट करेगा.
शहर के टिकारी रोड मोहल्ला स्थित तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू साव के घर पर एक बैठक की गई, जिसमें वैश्य समाज के विभिन्न दलों के अध्यक्ष शामिल हुए.
video
इस दौरान तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू साव ने बताया कि सरकार की जनगणना के अनुसार पूरे बिहार में हमलोगों की 22% आबादी है. बावजूद इसके हमें राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है. हमलोग जनसंघ से भाजपा के समर्थक रहे हैं. क्षेत्र में भी यही प्रचार है कि वैश्य समाज का वोट बीजेपी को जाता है, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में वैश्य समाज से जुड़े एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया, जबकि अन्य समाज के जिन लोगों का टिकट काटा गया, फिर से उसी समाज के दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया गया, लेकिन हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसे लेकर हमलोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 7 अप्रैल को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में वैश्य समाज के लोगों की एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि आने वाले समय में किस पार्टी को हमलोग समर्थन करेंगे ?
बाइट
संजू साव (जिलाध्यक्ष- तैलिक साहू सभा)
वही गया जिला मध्यादेशीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा की राष्ट्र के विकास में सर्वाधिक योगदान करने वाला वैश्य समाज है. इसके बावजूद भी भाजपा के द्वारा वैश्यों की अपेक्षा की जा रही है. आश्चर्य की बात है कि भाजपा के परंपरागत वोट बैंक होने के बावजूद भी विधानसभा में एक भी प्रतिनिधि भाजपा से नहीं है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल से दर्जन भर विधायक वैश्य समाज से आते हैं. गत दिनों हमारे क्षेत्र में हमारे समाज के एक युवक की हत्या पीट-पीट कर कर दी गई, लेकिन इस घटना को लेकर आवाज उठाने वाला हमारा कोई प्रतिनिधि नहीं है. ऐसे में हमारे समाज के लोग हमसे कई तरह के सवाल करते हैं. हम लोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 7 अप्रैल को बैठक कर एक बड़ा निर्णय लेंगे. वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी हमें राजनीतिक हिस्सेदारी देगी, हमलोग उन्हीं को अपना समर्थन देंगे.
इस मौके पर विकास कुमार, प्रेम प्रकाश पवन, राकेश कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार अग्रवाल, अर्जुन प्रसाद, बंटी वर्मा, नीरज कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधी उपस्थित है.
संतोष गुप्ता (जिलाध्यक्ष- मध्यदेशीय वैश्य महासभा)