गया/ Pradeep Ranjan गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी की प्रचंड जीत हुई है. शहर के गया कॉलेज प्रांगण में अहले सुबह से मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ, जो शाम तक चलता रहा. इस दौरान जीतन राम मांझी विजयी हुए.
जीतन राम मांझी को कुल 494960 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 393148 मत मिला. इस तरह से जीतन राम मांझी 101812 मतों से विजयी हुए. चुनाव जीतने के बाद जीतन राम मांझी शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. उनकी जीत होने पर कार्यकर्ताओं ने फूल- माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं चुनाव जीतने पर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया.
video
इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि यह जनता की जीत है. हमने गया के विकास के लिए बहुत कुछ करने का सोचा था. मुख्यमंत्री रहते हुए हमें मौका भी मिला लेकिन जितना कार्य करना चाहते थे, वह नहीं हो पाया. अब हमसे जो भी गया शहर के लोगों के लिए बन पड़ेगा, वह हम करेंगे. चाहे लोगों का पलायन रोकना हो, या लघु कल कारखाना लगाने की बात हो. बोधगया के विकास के लिए भी हमने काफी कुछ सोच रखा है. उन्होंने कहा कि जनता ने हमसे जो अपेक्षाएं रखी है, उन अपेक्षाओं को पूरा करने का हम प्रयास करेंगे. इसके लिए नरेंद्र भाई मोदी का आशीर्वाद मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भले ही जितना आंकड़ा हम लोगों ने सोचा था, उतना नहीं आया. बावजूद इसके हमारा प्रयास होगा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं. इसके लिए हमसे जो सहयोग बन पड़ेगा, वह हम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बाइट
जीतन राम मांझी, सांसद. गया.