गया/ Pradeep Ranjan लोकप्रिय समता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया. बिहार के उपमुख्मंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संतोष मांझी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी से मिलने के बाद समर्थन का एलान किया गया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि जब से देश के प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पसमांदा समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की बात की है, तब से ही पसमांदा समाज मन बना चुका है कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है.
video
वही प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने कहा कि वसीम नैयर अंसारी पसमांदा समाज के बड़े नेता हैं. अंसारी महापंचायत के संयोजक है. पिछले 5- 6 सालों से अंसारी और पसमांदा समाज को उसके हक अधिकार, मान- सम्मान, समाजिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी की लड़ाई बहुत मजबूती से लड़े है. राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मगध की यात्रा से मगध में लोकप्रिय समता पार्टी के चाहने वालों कि संख्या लाखों में हो गई. लोकसभा चुनाव में हमलोग एनडीए को अपना समर्थन दे रहे हैं.
बाईट
धीरू शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)
इस मौके पर मुजफ्फर हुसैन, मुकुल शर्मा, इब्राहिम राशिद, खुर्शिद अख्तर, गौतम चन्द्रवंशी, अनवर अहमद, राशिद अंसारी, विक्रम कुमार, संजीत यादव, धीबीव राजकर, रवीरंजन यादव, न्युटन अंसारी, मो. शकिल, अभिषेक सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.