गया/ Pradeep Ranjan लोकप्रिय समता पार्टी एवं अंसारी महापंचायत द्वारा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम शुरू की गई है. जिसके तहत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अपने कार्यकर्ताओं और पसमांदा समाज के लोगों के साथ बैठक कर राय विमर्श किया जा रहा है.
मुख्य बिंदु है कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में किस उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया जाय ? जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत डिहूरी गांव से की गई है. यहां आयोजित बैठक में गांव तथा आसपास से जुटे भारी संख्या में अंसारी- पसमांदा समाज के लोगों ने शिरकत किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 मई को जहानाबाद में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जहां पर ऐलान किया जाएगा कि हमे किस उम्मीदवार को समर्थन देना है ?
video
इस मौके पर लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैय्यर अंसारी ने कहा कि जहानाबाद चुनाव को लेकर हमलोग कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक कर राय शुमारी कर रहे हैं. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण यानी कि एक जून को चुनाव होना है. पूरे संसदीय क्षेत्र में राय शुमारी कर जो निर्णय आएगा, उसका ऐलान 26 मई को जहानाबाद में आयोजित जनसभा में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उक्त जनसभा में भारी संख्या में लोगों का जुटान होगा.
बाइट
वसीम नैय्यर अंसारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोकप्रिय समता पार्टी)
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के निर्णय के अनुसार हमलोगों ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया था. इस बार जहानाबाद के लिए पुनः हमलोग अपने लोगों के साथ रायशुमारी कर रहे हैं. किस पार्टी या गठबंधन को समर्थन देना है ? इसका निर्णय कार्यकर्ताओ तथा समर्थकों को करना है. उद्देश्य है कि जिस दल के द्वारा हमे उचित मान सम्मान दिया जाएगा, हम उसी के पक्ष में अपना समर्थन देंगे. हमारा उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अंसारी समुदाय को सदन तक भेजना है.
बाइट
धीरू शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष- लोकप्रिय समता पार्टी)
वही डिहूरी में सम्पन्न बैठक में मो. फिरोज अंसारी, मिस्टर अंसारी, हुसैन अंसारी, मुकुल शर्मा, हारून अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.