गया (Pradeep Kumar Singh) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एक दिवसीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह शामिल हुए.


जिनका कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इस मौके पर प्रदेश संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर संगठनात्मक समीक्षा बैठक की जा रही है. लगभग सभी जिलों में हमारा यह कार्यक्रम चल रहा है. पार्टी की मजबूती को लेकर आगामी 22, 23 एवं 24 सितंबर को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
video
उन्होंने कहा कि हमारा यूथ कैसे मजबूत हो ? साथ ही बूथ एवं पंचायत स्तर पर हमारा युवा किस तरह से मजबूत हो? इसको लेकर चर्चा की जा रही है. पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से भी कार्यकर्ताओं को रूबरू कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली 17 सालों की तथाकथित सरकार ने बिहार में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया. आज बिहार प्रति व्यक्ति आय के मामले में सबसे निचले स्तर पर है. स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में भी बिहार की स्थिति बदतर है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं. आने वाले समय में लोजपा की ही सरकार बनेगी. जिसके बाद बिहार का व्यापक विकास होगा.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ठाकुर सुमन सिंह, पंकज कुमार, अमित सिंह, संजय पासवान, सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
रविंद्र सिंह (प्रदेश संगठन प्रभारी, लोजपा (रा.)
